Monday, July 1, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » तालाब चौराहे के सौंदर्यीकरण को लेकर पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी ने किया निरीक्षण

तालाब चौराहे के सौंदर्यीकरण को लेकर पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी ने किया निरीक्षण

हाथरस। नगर पालिका परिषद द्वारा तालाब चौराहे के सौंदर्यीकरण को लेकर कार्ययोजना तैयार कर ली गई है तथा शीघ्र ही इस स्थान को भव्यता प्रदान करने हेतु कार्य प्रारम्भ हो जाएगा। इसमें पेंटिग, इंटरलॉकिंग वृक्षारोपण सहित वेस्ट मेटेरियल से खम्बो आदि को भव्यता प्रदान की जायेगी। पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी ने आज नगर पालिका टीम को साथ लेकर उक्त तालाब चौराहा का स्थलीय निरीक्षण किया तथा कार्ययोजना के विषय में जानकारी की तथा सम्बंधित अधिकारियो से विस्तृत चर्चा कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष के साथ कार्यालय अधीक्षक विद्यासागर विकल, मुख्य सफाई निरीक्षक महेश वर्मा, डी.पी.एम. मनीष अग्रवाल, अवर अभियंता जलकल हर्षवर्धन, विपुल गौड़, गोपाल चतुर्वेदी, रवि सोखिया, अमित, दिनेश आदि लोग उपस्थित थे।